उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस का ब्लास्ट जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान गाजियाबाद में 7 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई है. अब तक जनपद में कोरोना संक्रमण 32 लोगों की जान ले चुका है. इसके अलावा नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ गाजियाबाद (Ghaziabad) में अब इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 718 पहुंच गया है. जिनमें से 273 एक्टिव केस हैं. हालांकि राहत वाली बात यह है कि गाजियाबाद में मरीज तेजी से ठीक भी रहे हैं. अब तक 413 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट आए हैं.
#Uttarpradesh #Coronavirus #Covid19