China के सामान का बहिष्कार, CAIT की मुहिम, चीन के खिलाफ प्रदर्शन

Webdunia 2020-06-18

Views 365

दिल्ली पुलिस ने यहां शांति पथ पर चीनी दूतावास के नजदीक प्रदर्शन करने के आरोप में युवा कांग्रेस के 20 कार्यकर्ताओं को बुधवार शाम हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि चीनी दूतावास के बाहर शाम को प्रदर्शन करने की कोशिश करने वाले युवा कांग्रेस के 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि बाद में हिरासत में लिए सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया।

इससे पहले दोपहर में शहीद कल्याण संगठन के बैनर तले 6-7 पूर्व सैनिक चीन के दूतावास के पास प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए।

पुलिस ने इन लोगों को समझाकर यहां से जाने का आग्रह किया उसके बाद सभी दूतावास के पास से तत्काल चले गए।

उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के 10 लोग तीन मूर्ति गोल चक्कर के पास पहुंच गए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए।

इस झड़प में चीनी पक्ष को भी नुकसान पहुंचा है। चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इनमें मृतक एवं गंभीर रूप से घायल सैनिक शामिल हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS