20 Indian soldiers attained martyrdom in a face-off with China along the LAC in Ladakh's Galwan Valley. The violent clashes between the soldiers started on Monday evening. It was after a period of 50 years that the two countries were involved in violent clashes along the LAC.As 20 Indian soldiers attained martyrdom in the incident, Indian cricketer Harbhajan Singh asked for the boycott of Chinese products.
मंगलवार देर रात भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, वहीं इस झड़प के दौरान 43 चीनी सैनिकों के भी ढेर होने की खबर है, दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण संघर्ष हुआ, तमाम क्रिकेटरों ने सेना की शहादत को नमन किया है, इसी बीच हरभजन सिंह ने एक अलग ही मुद्दा छेड़ हालांकि ये मुद्दा नया नहीं है, लेकिन किसी बड़े शख्सियत के इस मुद्दे को पहली बार उछाला है, हरभजन सिंह ने सभी से चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।
#India-ChinaTension #HarbhajanSingh #Chineseproducts