All are shocked by the demise of Sushant Singh Rajput. Recently, Saif Ali Khan has told some things about Sushant after his demise. Along with this, he also told that his daughter Sara Ali Khan is quite shocked by the demise of Sushant. Sara made her Bollywood debut with the film 'Kedarnath'. Sushant was in the lead role with her in this film.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी सदमे में हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा कि इतना टैलेंटेड एक्टर ऐसे अचानक ऐसा कर लेगा। हाल ही में सैफ अली खान ने सुशांत के निधन के बाद उनको लेकर कुछ बातें बताई हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत के निधन से उनकी बेटी सारा अली खान काफी शॉक्ड हैं। बता दें कि सारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' से किया था। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत लीड रोल में थे।
#SushantSinghRajputDemise #SaraAliKhan #SaifAliKhan