अपनी जागरूकता के कारण तीन बार स्वच्छता का अवार्ड पाने वाले इंदौरी कोरोना से बचाव के प्रति भी बेहद जागरूक नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही शहरभर की जागरूकता पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। लापरवाही बरतने वाले और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ निगम लगातार स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने में निगम की सख्ती इस कदर है कि बीते 3 दिन में ही नगर निगम लगभग 2200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर चुका है। हालांकि निगम के अधिकारी लापरवाही बरतने वाले ऐसे लोगो से लगातार अपील कर रहे हैं कि कोरोना नियंत्रण को बरकरार रखने के लिए लोग अपनी ओर से जागरूकता दिखाएं। दरअसल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य है, लेकिन हालात ये है कि शहर में अब भी रोजाना सैकड़ों ऐसे लोगों के खिलाफ निगम को कार्रवाई करना पड़ रही है जो इस प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं। हालांकि निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह के मुताबिक लगातार हो रही कार्रवाई के बाद लोगों में अब पहले से ज्यादा सजगता नजर आ रही है लेकिन अब भी जरूरी यह है कि लोग डर के बजाए खुद से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, ताकि शहर को कोरोना जैसी महामारी से पूरी तरह बचाया जा सके।