डीडवाना के नजदीकी ग्राम कोलिया निवासी भारतीय सेना के जवान दिनेश सैनी को बुधवार को पैतृक गांव कोलिया में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। दिनेश सैनी का हाल ही में भारतीय सेना में चयन हुआ था। जिसके बाद वो लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान दिनेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई, उपचार के दौरान दिनेश का निधन हो गया। इसके बाद बुधवार को पूरे सम्मान के साथ दिनेश का शव पैतृक गांव कोलिया लाया गया। अंतिम यात्रा के दौरान स्थान स्थान पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। इस मौके पर लखनऊ से आए भारतीय सेना के सूबेदार प्रदीप कुमार, हवलदार आरडी जांगिड़, डीडवाना डीडवाना एडीएम प्रभाती लाल जाट, डीडवाना वृताधिकारी गणेशाराम, डीडवाना थाना प्रभारी जगदीश मीणा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। दिनेश अपने माता.पिता का इकलौता पुत्र था। ग्रामीणों व परिवार जनों के अनुसार शांत व मिलनसार स्वभाव के दिनेश के निधन का समाचार सुनकर चारों तरफ शोक की लहर छा गई।