America-based astrophysicist and scientist Dr. Karan Jani talked about an aspect of Sushant Singh Rajput's life that hardly anyone noticed before. Sushant Singh Rajput, as you know, was found dead in his brand house in Mumbai (Mumbai). Everyone is shocked by Sushant's death. According to the police, Sushant has committed suicide. Dr. Jani (Dr Karan Jani) is quite shocked to hear the news of Sushant's death. And he shared his grief in such a way, remembering Sushant Singh Rajput through his Twitter handle, he wrote, 'I am very lucky that this other aspect of yours got to see. Jani further writes that thick books kept on bookshelves. This particular style of yours was quite different from other Bollywood celebrities.
अमेरिका स्थित एस्ट्रोफिजिस्ट और साइंटिस्ट डॉ करण जानी ने सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी के एक ऐसे पहलू को लेकर बात की जिस पर शायद ही किसी का ध्यान पहले गया होगा. जैसा कि आपको पता है सुशांत सिंह राजपूत अपनी मुंबई (Mumbai) के ब्रांदा वाले घर में मृत पाए गए. सुशांत की मौत से हर कोई सदमे हैं. पुलिस के मुताबिक सुशांत ने आत्महत्या की है. डॉ जानी (Dr Karan Jani) सुशांत की मौत की खबर सुनकर काफी श़ॉक्ड में है. और उन्होंने अपनी दुख को इस तरह अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया, उन्होंने लिखा, 'मैं बहुत खुदकिस्मत हूं कि तुम्हारा यह दूसरा पहलू देखने को मिला. आगे जानी लिखते हैं कि बुकशेल्प पर रखी मोटी-मोटी किताबें. तुम्हारा यह खास अंदाज दूसरी बॉलीवुड हस्तियों से काफी अलग थी.
#SushantSinghRajputScientist #SushantSinghRajputKaranJani