20 Twenty Indian soldiers including a Colonel were killed in a violent face-off with Chinese troops at Galwan Valley in Ladakh, the army said on tuesday. In the most serious escalation at the border in five decades. While news agency ANI claimed that sources had confirmed 43 Chinese soldiers have been killed also.
LAC पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को चीन और भारतीय सेना के साथ झड़प में कम से कम 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना ने मंगलवार देर शाम इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि खबर ये भी है कि ये संख्या और भी बढ़ सकती है।
#Indiachinatension #GalwanValley #Ladakh