रबी सीजन में भी मिलेगा ब्याजमुक्त फसली कर्ज

Patrika 2020-06-16

Views 191

धरती पुत्रों को राहत देने की कवायद

एक सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया
6 हजार करोड़ रुपए का कर्ज दिया जाएगा

अतिवृष्टि, ओलावृष्टि के बाद कोरोना वायरस से परेशान धरती पुत्रों को सरकार इस बार रबी सीजन में भी ब्याजमुक्त फसली कर्ज प्रदान करेगी। जिससे उन्हें आपदा के इस दौर में कुछ राहत मिल सके। जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस साल ३ लाख नए किसानों को फसली ऋण प्रक्रिया से जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया है। किसानों को रबी सीजन की फसली ऋण वितरण की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी जो अगले वर्ष 31 मार्च तक जारी रहेगी। इस दौरान किसानों को ६ हजार करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त फसली कर्ज किसानों को दिया जाएगा । आपको बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में खरीफ सीजन के लिए किसानों को ब्याजमुक्त सहकारी फसली कर्ज का वितरण जारी है।

१५ दिन देरी से की थी शुरुआत

आपको बता दें कि इस बार 15 दिन की देरी से यानि सोलह अप्रैल से फसली कर्ज वितरण की शुरुआत की गई थी। अब तक 16 लाख 36 हजार किसानों को फसली कर्ज का वितरण किया जा चुका है। खरीफ सीजन में 25 लाख किसानों को 10 हजार करोड़ के फसली कर्ज वितरण का टारगेट है और अब तक 5 हजार 287 करोड़ की राशि का कर्ज वितरित किया जा चुका है। खरीफ सीजन के लिए कर्ज वितरण की प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलनी है। इस साल 3 लाख नए किसानों को भी फसली कर्ज प्रक्रिया से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से 2 लाख 34 हजार का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

कहां कितना मिला फसली कर्ज
विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 1 लाख 51 हजार 431 किसानों को 475 करोड़ का फसली कर्ज वितरित किया गया है। इसी तरह बाड़मेर जिले में 1 लाख 28 हजार 548 किसानों को 415 करोड़ रुपए का फसली कर्ज मिल चुका है। जबकि भीलवाड़ा जिले में 88 हजार 294 किसानों को 275 करोड़ राशि का कर्ज दिया जा चुका है। जोधपुर जिले में 69 हजार 632 किसानों को 268 करोड़ रुपए, श्रीगंगानगर जिले में 72 हजार 999 किसानों को 255 करोड़ रुपए और चित्तौडग़ढ़ जिले में 78 हजार 40 किसानों को 251 करोड़ रुपए का कर्ज दिया जा चुका है।

जयपुर, टोंक और बाड़मेर में 75 फीसदी टारगेट पूरा
अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक परशुराम मीणा के अनुसारए प्रदेश में जयपुर, टोंक और बाड़मेर जिले फसली ऋण वितरण में सबसे अव्वल हैं। इन जिलों में कर्ज वितरण का 75 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। वहीं सवाईं माधोपुर, बीकानेर और बूंदी जिले दूसरे पायदान पर हैं, जिनमें कर्ज वितरण का 60 फीसदी लक्ष्य हासिल हो चुका है। इसकी तरह भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनू और जोधपुर जिले तीसरे पायदान पर हैं। जिनमें 57 प्रतिशत से अधिक फसली कर्ज का वितरण किया जा चुका है। कर्ज वितरण में फिसड्डी जिलों की बात करें तो भरतपुर, जैसलमेर, जालोर और बारां जिले सबसे निचले पायदान पर हैं। इन फिसड्डी जिलों के प्रबंध निदेशकों को कर्ज वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैंण्

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS