watch-video-a-bus-hit-at-least-20-vehicles-in-bhavnagar-one-death
भावनगर। गुजरात में भावनगर के वाघावाड़ी रोड पर एक अनियंत्रित बस ने करीब दो दर्जन वाहनों को टक्कर मारी। वह रोड से उतरकर पार्किंग में खड़े वाहनों से टकराती चली गई। इस हादसे में वहां मौजूद 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ समय बाद एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।