Pakistan ने UNHRC में फिर अलापा Kashmir राग, India का करारा जवाब | वनइंडिया हिंदी

Views 622

India on Monday, 15 June, slammed Pakistan for raising the Kashmir issue at the United Nations Human Rights Council (UNHRC). “It’s unfortunate that Pakistan continues to maintain its track record of misuse of the Human Rights Council and its mechanism. It’s a matter of serious concern that Pakistan being the only country in South Asia of effecting a state-sponsored genocide would have the audacity to accuse others of it.” Senthil Kumar, the First Secretary of India.

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान की नापाक हरकत का करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर भारत ने पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी। भारत ने पाकिस्तान के इस कदम पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य प्रायोजित नरसंहार करने वाला देश कैसे दूसरों पर आरोप लगा सकता है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान में मानवता के खिलाफ तमाम अपराध हो रहे हैं। भारत ने काउंसिल का ध्यान इस ओर खींचते हुए कहा कि बलूचिस्तान में लोगों पर जुल्म, सरकार की ओर से लोगों की हत्याएं, लोगों को गायब कर देना या उन्हें पलायन के लिए मजबूर करना, डिटेंशन सेंटर और मिलिट्री कैंप जैसी बातें पाकिस्तान में आम है।

#UNHRC #Pakistan #India #Kashmir

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS