Oscars 2021 Ceremony Postponed by two months Due to Coronavirus Pandemic. The Academy of Motion Picture Arts and Sciences has announced its decision to postpone next years Oscars ceremony by two months. Oscars 2021 will be held on April 25, owing to the disruption in release schedule of films all through 2020 caused by the COVID-19 pandemic.
पूरा विश्व कोरोना से लड़ रहा है, इसकी वजह से हुए लॉकडाउन का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है. इसी वजह से साल 2021 की ऑस्कर सेरेमनी को फरवरी से अप्रैल के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने एक बयान जारी करते हुए कहा-फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े सम्मानों की ये सेरेमनी अब 25 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी.ये अवॉर्ड समारोह पहले 28 फरवरी के लिए शेड्यूल किए गए थे.
#Oscars2021Ceremony #OscarsPostponed #OscarsAwards2021