दो पक्षों के लीज विवाद में हुई फायरिंग,एक की मौत

Patrika 2020-06-16

Views 238


खेतड़ी क्षेत्र में बढ़ रही है फायरिंग की घटनाएं
खेतड़ी के पपुरना ग्राम पंचायत के भूकरी की ढाणी के पास एक लीज के संचालन को लेकर चल रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया तथा गोली बारी में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। उपअधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि भूकरी की ढाणी के पास स्थित एक लीज को लेकर नई दिल्ली के समीर खान व नरेश अग्रवाल में साझेदारी का विवाद चल रहा था। समीर खान ने लीज संचालन के धामाला निवासी अजयसिंह को तथा नरेश अग्रवाल ने बंधा की ढाणी निवासी धनपत सिंह को दे दी। समीन खान के लोग इस लीज को शुरू करने के लिए आए तो वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए तथा मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों में जम कर खूनी संघर्ष हुआ। फायरिंग हुई। फायरिंग में कोटपूतली तहसील के कल्याणपुरा की पदमा की ढाणी निवासी मुकेश गुर्जर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत होते ही दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। घटना की सूचनाथानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा मय जाब्ता पहुंचे। वहा मृतक के जेब में रखे मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई तथा परिजनों के आने के पश्चात शव की शिनाख्त हुई। मौके पर झुंझुनूं से एफएसएल टीम व क्यूआरटी टीम भी पहुंची। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है कि मृतक किस पक्ष का व्यक्ति था। मृतक के शव को राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी की मोर्चरी में भिजवाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS