उज्जैन पुलिस का जन-जागरूकता अभियान 'जीवन मित्र योजना' लगातार जारी

Bulletin 2020-06-16

Views 25

उज्जैन पुलिस के द्वारा कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु एक जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जीवन मित्र योजना का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस के द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में जीवन मित्र मोबाईल पार्टीयां चलाई जा रही है। इनके द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर आम जनता तथा व्यापारियों को कोरोंना संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न उपाय जैसी मास्क का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, समय-समय पर हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग करना एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। साथ ही थाना क्षेत्र में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने के लिए लगातार प्रेरित भी किया जा रहा है। साथ ही सभी व्यापारी भाइयों से यह अपील भी की जा रही है कि अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सामने एक ऐसा फ्लेक्स भी लगाएं जिसमें कोरोंना संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक सावधानियां रखने का उल्लेख किया जाए। शहर और शहर के प्रमुख स्थानों पर संबंधित पार्टीयों द्वारा उपस्थित आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की शपथ दिलवाई जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS