India में November में Peak पर होगा कोरोनावायरस संक्रमण? ICMR की Research

Webdunia 2020-06-15

Views 905

भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण मध्य नवंबर तक चरम पर पहुंचने की खबर का आईसीएमआर ने किया खंडन l ट्वीट कर रिपोर्ट को बताया भ्रामक यह आईसीएमआर द्वारा नहीं की गई है l पीआईबी ने फैक्ट चेक जरिए इस खबर को भ्रामक और आधारहीन बताया है l जिस स्टडी का रिपोर्ट में जिक्र किया गया है, उसे आईसीएमआर ने नहीं किया l आईसीयू बेड और वेटिंलेटर की कमी वाली खबर का भी किया खंडन l
एक अध्ययन के हवाले से यह दावा किया गया था कि लॉकडाउन के कारण कोविड-19 महामारी 8 हफ्ते देर से अपने चरम पर पहुंचेगी l कथित रिपोर्ट को आईसीएमआर द्वारा गठित ‘ऑपरेशंस रिसर्च ग्रुप’ के रिसर्चर्स के हवाले से बताया गया था l आईसीएमआर ने कहा- यह हमारी ऑफिशियल पॉजिशन को भी नहीं दर्शाती है l

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS