Sports: सात मिनट के इंटरव्‍यू में गैरी कर्स्टन बन गए टीम इंडिया के कोच, जानिए कहानी

NewsNation 2020-06-15

Views 76

Gary Kirsten| Team India Coach Gary Kirsten| Coach Gary Kirsten| Sunil Gavaskar| Ravi Shastri| Anil Kumble| Team India| Interview of Gary Kirsten| Indian Cricket Team|गैरी कर्स्टन भारत के सबसे सफल कोचों में शामिल है. उन्‍हीं के कोच रहते हुए टीम ने 2009 में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया और दो साल बाद 2011 में विश्व कप जीता. लेकिन आज हम आपको उनके कोच बनने की पूरी कहानी बताते हैं कि कैसे बिना मन के गैरी आए और मात्र सात मिनट में ही टीम इंडिया के कोच बन गए. टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा, मुझे सुनील गावस्कर का ईमेल मिला था कि क्या मैं भारतीय टीम का कोच बनना चाहूंगा. उन्होंने कहा, मुझे लगा कि यह मजाक है. मैंने इसका जवाब भी नहीं दिया. उन्होंने मुझे एक और मेल भेजा जिसमें कहा था, क्या आप साक्षात्कार के लिए आना चाहोगे. मैंने उसे अपनी पत्नी को दिखाया और उसने कहा कि उनके पास कोई गलत व्यक्ति है.
#GaryKirsten #TeamIndiaCoachGaryKirsten #CoachGaryKirsten

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS