M S Dhoni's close friend and co-producer of his biopic, Arun Pandey, on Sunday recalled the unforgettable moments they both spent with Sushant Singh Rajput when the lead actor constantly battled the enormous pressure of replicating the iconic cricketer's magic on the big screen.
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी’ उनकी सबसे हिट फिल्म रही थी, इस फिल्म ने उन्हे नया मुकाम दिया था, हालांकि, इसके लिए सुशांत ने भी कोई कसर नहीं छोड़ रखी थी। एमएस धोनी की बायोपिक के प्रोड्यूसर अरुण पांडे द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान पुरानी बातें यादकर भावुक हो गए। फिल्म निर्माण के दौरान अरुण पांडे ने सुशांत सिंह के साथ करीब डेढ़ साल बिताए थे।
#SushantSinghRajput #SushantSinghRajputsuicide #ArunPandey