Sushant Singh Rajput मामले में Kangana Ranaut का भड़का Film Industry पर गुस्सा FULL VIDEO | Boldsky

Boldsky 2020-06-15

Views 521

Actor Kangana Ranaut, in a social media video, has said that the industry treated actor Sushant Singh Rajput unfairly. Sushant was found dead at his Mumbai apartment on Sunday, at the age of 34. In an almost two-minute long video, Kangana said that the actor didn’t get his due, despite his intelligence, a series of strong performances, and box office success. Rejecting the ‘parallel narrative’ that is being woven around Sushant’s lack of mental fortitude, Kangana said in Hindi, “How can a person who’d scored a scholarship to Stanford University be mentally weak? Why wasn’t his debut performance in Kai Po Che acknowledged?” Kangana asked. Listing his string of successful films, she continued, “Why did a terrible film like Gully Boy win all the awards when a spectacular movie like Chhichhore was ignored?”

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में कंगना रनोट ने करण जौहर कैंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए इंडस्ट्री में साजिशें की जाती हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत हासिल करवा दी, जो नेपोटिज्म के पैरोकार हैं, मूवी माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं। कंगना ने कहा, 'अभी तो मैं भी पूरी तरह से सदमे में हूं। यह तो नहीं मालूम उन्होंने क्या-क्या सहा होगा, जो इस कदम को उठा लिया। हर इंसान की एक क्राइसिस होती है। वो फैमिली से दूर रह रहे थे, मां को खो चुके थे। शायद उनके पास इमोशनल सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं था। ऊपर से जिन लोगों ने आपको फील करवाया कि आप स्टार बनने के लायक नहीं हैं, आप अनवांटेड हैं। यह सब सुनकर आपने इस कदम को उठाकर उन लोगों को जिता दिया। उन लोगों की टीम में चले गए।'

#KanganaRanautOnSushantSinghRajput

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS