What can be embarrassing for an elderly person who cannot get up from bed but has to provide proof of his / her own life to be taken out of his / her own pension bank. A similar case has come up in Odisha Naupada where a 100-year-old woman cannot get up from bed, but the bank has said that unless the elderly women come to the bank and verify themselves they will not be given their pension. After this, the woman's daughter is taking them by dragging them on the bed.
एक बुजुर्ग जो बिस्तर से उठ नहीं सकता है लेकिन उसे अपनी ही पेंशन बैंक से निकालने के लिए खुद के जिंदा होने का सबूत देना पड़े, इससे शर्मनाक क्या हो सकता है। ओडिशा नौपाड़ा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, यहां 100 वर्षीय महिला बिस्तर से उठ नहीं सकती है, लेकिन बैंक ने कहा है कि जबतक बुजुर्ग महिला बैंक आकर खुद सत्यापित नहीं करती हैं उन्हें उनकी पेंशन नहीं दी जाएगी। इसके बाद महिला की बेटी उन्हें चारपाई पर लिटाकर चारपाई को घसीटते हुए लेकर जा रही है।
#Odisha #ViralVideo #Pension