Sushant Singh Rajput's suicide has given a shock to Bollywood as well as the TV industry and his fans. Sushant committed suicide by hanging himself from a fan in his home in Bandra on 14 June. Sushant had all the names, money and fame and was going to get married in November. But no one noticed that Sushant was suffering from depression for a long time. Sushant was very close to his mother. On many occasions, he also expressed what the mother meant to him. It is said that when Sushant's mother passed away in the year 2002, at that time he was so broken that he left Patna and moved to Delhi with the family. At that time Sushant was only 16 years old. From here he came to Mumbai to fulfill his dreams.
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी ने बॉलिवुड के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री और उनके फैन्स को भी करारा झटका दिया है। सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी। सुशांत के पास नाम, रुपया-पैसा और शोहरत सब थी और नवंबर में तो उनकी शादी भी होने वाली थी। लेकिन किसी का ध्यान इस ओर गया ही नहीं कि सुशांत लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। सुशांत अपनी मां के बहुत ही करीब थे। कई मौकों पर उन्होंने यह जताया भी कि मां उनके लिए क्या है। बताया जाता है कि साल 2002 में जब सुशांत की मां की निधन हुआ तो उस वक्त वह इस कदर टूट गए थे कि पटना छोड़कर परिवार के साथ दिल्ली आ गए। उस वक्त सुशांत मात्र 16 साल के थे। यहां से वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए।यही नहीं उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 4' में मां को समर्पित एक डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसने शो की जज माधुरी दीक्षित तक को रुला दिया था। खुद सुशांत भी रोने लगे थे।
#SushantSinghRajputCriesOut #SushantSinghRajputViralVideo