This year is proving very bad for Bollywood. After Irrfan Khan, Rishi Kapoor, Wajid Khan, now the news of the death of actor Sushant Singh Rajput has shaken Bollywood. On Sunday, Sushant Singh Rajput embraced death by hanging in his house in Bandra, Mumbai. Information about why he took this step is not available yet. Police is currently investigating the case. Let me tell you that this week, his X manager Disha Salian also had suicide. Due to which Sushant was very sad.
बॉलीवुड के लिए ये साल काफी बुरा साबित हो रहा है। इरफान खान,ऋषि कपूर,वाजिद खान के बाद अब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने बॉलीवुड को अंदर तक झकझोर दिया है। रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इसी हफ्ते उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी सुसाइड कर लिया था। जिससे सुशांत काफी दुखी थे।
#SushantSinghRajput #SushantSinghRajputSuicide