Bollywood actor Sushant Singh Rajput has committed suicide at his Bandra home in Mumbai. Early reports suggest his body was found hanging at his room. Rohit Sharma has also mourned the death of Sushant by tweeting. Rohit wrote in the tweet, "It is absolutely shocking, could not think that it would happen, disturbing, great actor."
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला । अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के नौकर ने इस घटना की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दी। रोहित शर्मा ने भी ट्वीट कर सुशांत के निधन पर शोक जताया है.रोहित ने ट्वीट में लिखा, यह बिल्कुल स्तब्ध करने वाला है, नहीं सोच सकता था कि ऐसा होगा, परेशान करने वाला है, शानदार अभिनेता।
#SushantSinghRajput #SushantSinghRajputsuicide #RohitSharma