राज्य सरकार ने जनता को अपने डॉक्यूमेंट को सेल्फ अटेस्टेड करने के बाद अब एक और बडी राहत दी है। अब लोगों को अपने किसी भी प्रकार के सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ई-मित्र और सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। अपने आवेदन किए रजिस्टेशन नंबर के जरिए घर बैठे ही ए—4 साइज पर सत्यापित सर्टिफिकेट प्रिंट कर सकते है। यह सुविधा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एक अगस्त 2020 से शुरू हो जाएगी। इसके लिए ई-मित्र मैनेजमेंट टीम ने नोटिफिकेशन जारी करने के लिए आदेश दिए है।