भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह हमेशा ही छोटे बच्चे और महिलाओ के काफी करीब नजर आती है.शूटिंग के समय भी अगर अक्षरा को बच्चे मिलने सेट पर आते है तो काफी ख़ुशी से वे सबसे मिलती है और सभी के साथ फोटोज निकलवाती है.अक्षरा सिंह अक्सर ही अपने फैंस से जुडी रहती है लेकिन बच्चो की बात करे तो बच्चो के लिए अक्षरा सिंह का प्यार काफी अधिक है.