Mira Rajput, wife of Bollywood actor Shahid Kapoor, stays away from Limelight. But her style and fashion sense is no less than an actress. On every occasion, she loots everyone's praise with her look. Their everything is very expansive and special. He has a special collection of luxury and expansive items. She is often seen flaunting branded clothes, expensive and luxurious handbags and many branded accessories. So let's know what are the special things in Mira Rajput's expensive collection.
बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत लाइमलाइट से दूर रहती है। लेकिन उनका स्टाइल और फेशन सेंस किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। हर मौके पर वह अपने लुक से सबकी तारीफें लूटती हैं। उनकी हर चीज काफी एक्सपेंसिव और खास होती है। उनके पास लक्जरी और एक्सपेंसिव चीजों का खास कलेक्शन है। वह अक्सर ब्रैंडेड कपड़े, महंगे और लग्जूरियस हैंडबैग्स और कई ब्रैंडेड अक्सेसरीज फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। तो चलिए जानते हैं मीरा राजपूत के महंगे कलेक्शन में कौन सी हैं वो खास चीजें।