किसानों की आय हो रही सुनिश्चित
किसान दिखा रहे योजन में रुचि
किसानों को मिल रहे आय के एक से अधिक स्त्रोत
किसानों को मिलने वाली आय सुनिश्चित करने और टिकाऊ खेती के राष्ट्रीय मिशन के तहत प्रदेश में शुरू की गई नेशनल मिशन फॉर सस्टेनिवल एग्रीकल्चर योजना नमसा कोटा संभाग के किसानों में लोकप्रिय हो रही है। खासतौर पर बूंदी जिले के किसान इस योजना में रुचि दिखा रहे हैं। योजना का लाभ उठाने किसानों को केवल खेती बल्कि पशुपालन से जुड़ कर आय के एक से अधिक स्त्रोत मिल रहे हैं।
प्रदेश के बूंदी जिले में गत वर्ष शुरू की गई नेशनल मिशन फॉर सस्टेनिवल एग्रीकल्चर योजना नमसा के तहत कृषि विभाग को बूंदी जिले में जजावर ग्राम पंचायत के खोड़ी ब्लॉक के किसानों को योजना से जोड़ रहा है। योजना के तहत दी जाने वाली गतिविधि यदि किसान अपनाता है तो उसे सरकार की ओर से लागत की पचास प्रतिशत राशि या अधिकतम 1 लाख रुपए का अनुदान के रूप में सहायता दी जाएगी।