Between the Corona virus crisis and lockdown, the trend of increase in the prices of petrol and diesel in the country continues unabated. Petrol diesel prices have increased for the sixth consecutive day in the country. Petrol prices have also been increased by 57 paise per liter and diesel by 59 paise per liter on Friday. According to the new prices in the national capital, petrol has now increased from Rs 74 to Rs 74.57, while diesel has increased from Rs 72.22. 72.81 per liter.
कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त का सिलसिला बदस्तूर जारी है. देश में लगातार छठे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढोतरी हुई है. शुक्रवार को भी पेट्रोल के दामों में 57 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.राष्ट्रीय राजधानी में नई कीमतों के मुताबिक पेट्रोल अब 74 रुपये से बढ़कर 74.57 रुपये हो गया है वहीं डीजल 72.22 रुपये से बढ़कर 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
#PetrolPrice #DieselPrice #PetroleumPriceHike