Kim Sharma reacts on Yuvraj Singh retirement anniversary special msg to fans | वनइंडिया हिंदी

Views 1.6K

Former Indian all-rounder Yuvraj Singh on Wednesday took to social media to thank his fans for making his retirement anniversary special with their wishes.Bollywood actress Kim Sharma reacted to Yuvraj's post and called him a GOAT (Greatest of All-Time).

युवराज ने बुधवार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। यह उनके संदेश वाली तस्वीर थी। इसमें उन्होंने लिखा, मैं आपके प्‍यार के लिए आभारी हूं जैसे क्रिकेट मेरे जीवन का अभिन्‍न अंग है। वैसे ही आप सभी मेरे जीवन का हिस्‍सा हो। एक जिम्‍मेदार नागरिक होने के नाते हमें कोरोनावायरस से जंग के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करना है। जरूरतमंदों की मदद के लिए हमें आगे आना है।इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और युवराज सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड किम शर्मा ने भी कमेंट किया। बता दें कि किम और युवराज के बीच संबंधों की खूब चर्चा होती थी।

#YuvrajSingh #KimSharma #YuvrajSinghpost

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS