फीवर क्लीनिक सिंगोली पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं। जिले में फीवर क्लिनिक पर सर्दी खाँसी, बुखार के मरीजो के लिए अलग से व्यवस्था करके, जांच व उपचार जारी है। दवाई वितरण,ओपीडी, मरीज की बैठक व्यवस्था आदि अलग की जा रही है। ताकि सामान्य मारिजो के संपर्क में न आये।ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश मीणा के निर्देशन में इंचार्ज ड्यूटी डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। जावद और सिंगोली में यह फीवर क्लीनिक संचालित हैं।