घरों से मीटर उखाड़ कर उपभोक्ता पहुंचे बिजलीघर, काटा हंगामा

Bulletin 2020-06-11

Views 19

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव भुडियाभूड़ में पिछले दो माह से बिजली नही आने से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और ग्रामीणों ने अपने घरों से मीटर उखाड़ कर बिजली घर आ धमके जिसपर ग्रामीणों की एसडीओ कुमार विकल से बहस भी हुई। ग्राम भुडिया के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 माह से उनके गांव में बिजली नही आ रही है। लाइनें टूटी पड़ी हैं जेई जलालाबाद को फोन करो तो वह फोन नही उठाते हैं। वहीं जब लाइन मेन को फोन करो तो लाईनमेन अवधेश लाइन सही करने के लिए ग्रामीणों से रुपये मांगता है।जिससे नाराज होकर आज ग्रामीणों ने अपने अपने मीटर उखाड़ लिए और बिजली घर पर आ गये और जेई,लाइनमेन पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे जिस पर एसडीओ कुमार विकल ने ग्राम प्रधान के साथ वार्ता की और समझाने की कोशिश की लेकिन बात नही बनी ग्रामीणों का कहना था कि या तो आज की डेट में खराब ट्रांसफार्मर और लाइन को सही करो नही तो सभी के कनेक्शन काटो और या फिर पिछले छः माह का बिजली बिल माफ करो। ग्रामीणों का कहना था कि वह मजदूरी करते हैं। बिजली कनेक्शन होने के बाबजूद घर मे लाइट नही आ रही है कभी लाईन खराब हो जाती है। तो कभी ट्रांसफार्मर फुंक जाता है।जो कि महीनों खराब ही रहता है। और बिजली बिल हर महीने भरना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सभी ग्रामीणों ने परेशान होकर आज यह फैंसला लिया है। ग्रामीणों के साथ मे ग्राम प्रधान सुनील कुमार, चालू पाठक, विजयवीर सिंह, राघवेंद्र,मेहरवान, रामनाथ,सुनील, सुभाष, राममूर्ति आदि ग्रामीण थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS