Rahul Dravid warns Virat Kohli & Co. ahead of Border-Gavaskar Trophy 2020-21| वनइंडिया हिंदी

Views 386

Rahul Dravid feels with ‘impactful’ Steve Smith and David Warner up its ranks this time around, India will face stiff challenge in its Test tour of Australia later this year. The disgraced duo of Smith and Warner missed India’s historic away Test series win over Australia in 2018 because of their one-year bans for their involvement in the infamous ball-tampering episode in South Africa. In the absence of the duo, India recorded its first Test series win Down Under in 2018-19.

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर विराट कोहली को बड़ी चेतावनी दे दी है. राहुल द्रविड़ का मानना है कि इस बार भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा आसान नहीं होने वाला है. भारत के सामने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ होंगे, जो गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे. साथ ही सबसे अहम बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रहा है. ऐसे में होम एडवांटेज तो उन्हें जरूर मिलेगा. विराट कोहली को दौरे से पहले इन बातों को ध्यान में रखना होगा. द्रविड़ ने कहा, ‘स्मिथ और वॉर्नर की कमी ऑस्ट्रेलिया के लिये बहुत बड़ी चीज थी क्योंकि उनका टीम पर काफी बड़ा प्रभाव है. ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के दो शीर्ष बल्लेबाज हैं और ये टीम के लिये सबसे ज्यादा रन जुटाते हैं.’

#RahulDravid #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS