कोविड-19 से बचाव के लिए भाजपा ने चलाया जन जागरूकता अभियान

Bulletin 2020-06-11

Views 82

कोविड-19 को फैलने से रोकने और बचाव के लिए जहां शासन और प्रशासनिक स्तर पर कवायद की जा रही है, वहीं अब राजनैतिक पार्टियां भी उपचुनाव से पहले कोविड-19 से बचाव के बहाने लोगों के बीच पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है। इसी कड़ी में आज इंदौर में भाजपा द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ना सिर्फ कोविड-19 से बचाव के उपाय बताए गए, बल्कि लोगों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया। शहर के विभिन्न चौराहों पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम के साथ शहरवासियों को जागरूक करते दिखाई दिए। शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर जहां सांसद शंकर लालवानी ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया, वहीं परदेसी पुरा चौराहे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के नेतृत्व में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित किया गया। मीडिया से चर्चा में विजवर्गीय ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र सुरक्षित रहना और सजग रहना ही उपाय है। ऐसे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन अनलॉक फेस 2 के बाद अब शहर काफी हद तक खुल चुका है, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अब लोगों को पहले की अपेक्षा ज्यादा सतर्क रहना होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS