Covid 19 जानिए Google Map का ये फीचर कैसे Safe रखेगा आपको Coronavirus से

Patrika 2020-06-10

Views 101

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए अब गूगल ने अपने मैप सर्विस में एक खास तरह का फीचर जोड़ा है। कहा जा रहा है कि गूगल मैप्स में आए इस नए फीचर से कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बनी परिस्थितियों के बीच सेफ मूवमेंट में मदद मिलेगी। फीचर को यूजर्स तक पहुंचाने के लिए अपडेट को रोलआउट किया जा रहा है। कई देशों में यह रिलीज हो चुका है। इस अपडेट की खास बात यह है कि यूजर्स को टेस्ट सेंटर लोकेशन और कोविड 19 बॉर्डर चैक्स की जानकारी मिलेगी। बड़ी बात तो ये है कि नए अपडेट की हैल्प से यूजर अब रेलवे स्टेशन पर भीड़ की जानकारी ले सकेगा। यानि वो इस फीचर की मदद से पता कर सकेगा कि स्टेशन पर कितनी भीड़ मौजूद है। वो अपना ट्रेवल प्लान उस हिसाब से बना सकता है। यह कोविड 19 संक्रमण से बचने में कारगर साबित होगा।
#Covid19 #GoogleMap #Coronavirus

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS