दोहरे हत्याकांड की सही जांच की मांग

Patrika 2020-06-10

Views 162


विधायक के नेतृत्व में पुलिस से मिला प्रतिनिधि मंडल
बुहाना उपखंड के जैतपुर गांव का प्रतिनिधि मंडल विधायक सुभाष पूनिया के नेतृत्व में बुधवार को बुहाना थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप से मिला और कर दोहरे हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने दोहरे हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को अवगत कराया कि आरोपी अनिल एवं उसके परिजन दो.तीन बार राजबीर जाट के परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका था। पुलिस को अवगत भी कराया गया था। इसके बाद भी यह घटना हो गई। विधायक सुभाष पूनिया ने झुंझुनंू जिले में आए दिन गोली चलाने, शराब ठेके लूटने, अपराधिक गतिविधियों के बढऩे पर चिंता व्यक्त की। विधायक ने कहा कि जिले में निरंतर अपराध बढ़ते जा रहे हैं जो सोच का विषय है। विधायक ने कहा कि अपराधिक लोगों के कारण जैतपुर गांव के दो घरों ने अपने लाल खो दिए। पुलिस को इस तरह के मामले में सजग होकर कार्य करना चाहिए ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके। विधायक ने दोहरे हत्याकांड मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, जयदयाल चौधरी, ओमप्रकाश, मानवीर सहित जैतपुर गांव के लोग शामिल रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS