छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की ब्लास्टिंग हो गई है, जिसके चलते एक ही दिन में 11 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मंगलवार को आइसीएमआर लैब जबलपुर ने 5 तथा 7 जून 2020 को भेजे कुल 51 सेम्पलों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 11 पॉजिटिव, 4 के रिपिट सेम्पल मांगे गए है तथा शेष 36 को नेगेटिव बताया गया है।