प्रयागराज फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी परिधि में कनौजा कला गांव में जगन्नाथ की पुत्री रेनू अपने ससुराल कसेरूआ कला से 20 दिन पूर्व आई हुई थी। कल मध्य रात्रि 12 बजे रेनू अपने छोटे पुत्र ऋषि कुमार को फावड़े से काट डाला तथा उसे लेकर पास के कुएं में डालने जा रही थी कि चचेरी बहन राधिका जग गई। शोर मचाने लगी, स्वजन जग गए और बच्चे को गोद में से ले लिया, देखा तो ऋषि खून से लथपथ था। तत्काल उसे लेकर फूलपुर निजी अस्पताल में गए। जहां पर चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। रेनू के भाई निर्भय ने बताया कि 4 वर्ष से रेनू का इलाज स्वरूप राज नेहरू मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। रेनू को दो बच्चे रितेश 8 वर्ष और ऋषि 5 वर्ष है। जिसमें ऋषि की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।