High-level central teams have been deployed in 15 states and UTs with more than 50 districts or municipal bodies that are witnessing a spurt in cases to assist the local administrations in containment and management of the Covid-19 outbreak, the Union health ministry said on Tuesday.
भारत में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस भयानक तेजी से बढ़ रहे हैं. अब रोज सामने आ रहे संक्रमण के मामलों की संख्या लगभग 10,000 के पास पहुंच रही है. लेकिन देश के 15 राज्य ऐसे हैं, जिनमें कुछ जगहों पर तेजी से लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इन राज्यों में ऐसे कुल 50 जिलों की पहचान की गई है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इन जिनों में केंद्र सरकार ने अपनी ओर से खास टीमें तैनात की हैं.
#Coronavirus #COVID-19 #DrHarshVardhan