David Miller : Interesting facts about Killer Miller who scored fastest T20I Century |वनइंडिया हिंदी

Views 381

Proteas batsman David Miller is celebrating his 31th birthday today! To celebrate is milestone birthday we are sharing some fun facts about the star player with you. David Miller’s nickname “Killer Miller” came after a brilliant innings of 101 not out off 38 deliveries for the Kings XI Punjab against the Royal Challengers Bangalore in the 2013 IPL. Miller punished the Royal Challengers Bangalore’s bowlers, taking Kings XI Punjab to a final-over win. Miller made his T20 International debut for South Africa against the West Indies in 2010. Coming in at No. 6, Miller scored 33 runs off 26 balls in a low-scoring thriller

किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. धाकड़ बल्लेबाज हैं. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी करते हैं. पारी बखूबी संभालते हैं और डेथ ओवर्स में गेंदबाजों का काल बन जाते हैं. डेविड मिलर सबसे पहले लाइमलाइट में तब आए. जब उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ महज 38 गेंदों में शतक ठोक दिया था. 6 मई 2013 का वो दिन था. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने डेविड मिलर को 6 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था. उस वक्त डेविड मिलर को ज्यादा लोग नहीं जानते थे. मशहूर भी नहीं थे क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कुछ बड़ा कारनामा नहीं किया था. लेकिन, इस मैच में डेविड मिलर ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

#DavidMiller #SouthAfrica #KXIP

Share This Video


Download

  
Report form