शक्करखोरे कोशक्करखोरे को शक्कर मिल ही जाती है
फूलों का मकरंद नहीं मिला तो
आमरस का आनंद लेने पहुंची सनबर्ड
आमजनमानस में एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कि शक्करखोरे को शक्कर मिल ही जाती है। एक ऐसा ही नजारा दिखाई दिया जहां पर एक परपल सनबर्ड यानि शक्करखोरा पक्षी ने शक्कर (फूलों के मकरंद) की तलाश में आमरस का ही आनंद उठाया। वाकये अनुसार परपल सनबर्ड का जोड़ा घर के बाहर बने छोटे बगीचे में प्रतिदिन फूलों का मकरंद पीने आता था। आज जब फूलों से इस पक्षी को मकरंद नहीं मिला तो यहीं अहाते में आमरस के पापड़ बनाने वाली थाली पर पहुंचा और काफी देर तक अपनी टेड़ी चोंच के भीतर स्ट्रा की भांति जीभ से जमकर आमरस पीया। शक्करखोरे पक्षी के जोड़े के आमरस का लुत्फ उठाते देख नवोदित फोटोग्राफर जय शर्मा ने फोटो क्लिक किया और Video भी बनाया। शक्कर मिल ही जाती है