9 June, This Day in Sports History: Virat Kohli's gesture for Steve Smith wins hearts. Indian captain Virat Kohli has always been passionate and aggressive on the field. However on this day in the 2019 World Cup. the Indian captain came up with a heartwarming gesture for Australia's Steve Smith who was having a rather difficult time on the boundary line.
विराट कोहली को हम उनके आक्रामक खेल के लिए जानते हैं। लेकिन कई बार वो अपने प्यारे बिहेवियर से भी फैन्स का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही कुछ आज ही के दिन वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था। एक साल पहले आज ही के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2019 में मैच खेला गया था जिसमें विराट कोहली ने फैन्स से स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग ना करने की अपील की थी। विराट कोहली का ये अंदाज फैन्स समेत आईसीसी को भी खूब पसंद आया
#ViratKohli #SteveSmith #WorldCup2019