दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्वारंटाइन में, कल होगा कोरोना टेस्ट

Patrika 2020-06-08

Views 42

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जुकाम और गले में तकलीफ के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उनका कोरोना टेस्ट होना अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट आने तक वे अपने सरकारी आवास में क्वारंटीन रहेंगे। उनके करीबियों के मुताबिक रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही उन्हें ​बुखार की शिकायत थी। हल्के बुखार के साथ, गले में खराश जैसे सिम्टम्स सामने आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया। उसके बाद से किसी से मुलाकात नहीं की है। सोमवार और आने वाले दिनों की सभी बैठकों को रद्द कर दिया गया है। डॉक्टरों की सलाह के बाद कल उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इससे पहले वे बुखार और गले के इंफेक्शन को दूर करने के लिए दवाएं ले रहे हैं। इस बारे में आप पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'हमारे प्रिय अरविंद केजरीवाल को कल से हल्का बुखार और गले में खराश है। डॉक्टरों की सलाह पर उन्‍हें क्‍वारंटाइन किया गया है। कल उनका कोविड-19 टेस्‍ट कराया जाएगा। हम सभी आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में दिल्लीवासियों के ही इलाज किए जाने का फैसला ​सुनाया था। इसके बाद से उनकी आलोचना की जा रही है। जबकि उनका कहना है कि डॉक्टर की कमेटी की सलाह के बाद उनकी कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। इस कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक अनलॉक के बाद से दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को 15 हजार बैड की एक साथ जरूरत हो सकती है। ऐसे में बाहरी लोगों को इलाज दिया गया तो यह बैड क्षमता तीन दिन ही चल पाएगी। वहीं केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की होटलों को खोलने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि जरूरत पड़ी तो होटलों के कमरे भी क्वारंटीन सेंटर में तब्दील किए जा सकते हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्‍या 27 हजार से पार पहुंच चुकी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS