एकता कपूर के खिलाफ आया एक और राजनितिक पार्टी के नेता का बयान

Bulletin 2020-06-08

Views 19

एकता कपूर ने जो सीरियल में सेना की वर्दी का अपमान किया है हमारी भारत की मातृशक्ति और सैनिकों की पत्नियों का जो अपमान किया है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कड़ा एतराज करते हुए कहा है कि जो महिलाएं अपने सुहाग को अपने पतियों को देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए सीमा पर भेजती हैं और गांव में और घरों में रहकर अपने सास और ससुर की सेवा करती हैं अपने बच्चों को पालती हैं उनको किस रूप में दिखाना कि वह गांव में दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाती हैं और फिर सेना की वर्दी पहना कर उसे फाड़ना यह देश की सेना का अपमान है, वर्दी का अपमान है, देश का अपमान है। एकता कपूर की औकात सैनिकों और सैनिकों के परिवार के आगे कुछ भी नहीं है इसके इस तरह के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक सैनिक की पत्नी होना, मां होना बड़े गर्व की बात होती है इस बात को यह अश्लीलता परोसने वाली अभद्र महिला क्या जाने यह तो महिलाओं के नाम पर कलंक है। समान अधिकार पार्टी भारत सरकार से भारत के प्रधानमंत्री से यह मांग करती है की एकता कपूर के सारे सीरियल और फिल्में जो भी हो सभी बैन कर दी जाएं और मुकदमा लिख कर इसे जेल में डाल दिया जाए क्योंकि अबकी बार इसने सेना के सम्मान पर चोट की है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। समान अधिकार पार्टी लॉकडाउन खुलने के बाद मुंबई में और दिल्ली में आंदोलन करेगी इसको सजा दिलाएगी और सेंसर बोर्ड जो अश्लील फिल्में और अश्लील सीरियल पास करता है उसके खिलाफ भी कार्रवाई कराई की जाएगी। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS