The whole country is fighting against the corona virus. Despite all kinds of problems, our doctors and para-medical personnel have stood at the forefront of this fight. But meanwhile, the salary of para medical staff in Gujarat has been cut. Due to which angry paramedical staff have gone on strike.
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है. सभी प्रकार की परेशानियों के बावजूद इस लड़ाई में सबसे आगे हमारे डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल कर्मी खड़े हुए हैं. लेकिन इस बीच गुजरात में पैरा मेडिकल स्टाफ की सैलरी काट दी गई है. जिससे नाराज पैरामेडिकल स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं.
#Coronavirus #Gujarat #ParaMedicalStaff