रोजगार से जोड़े जाएंगे श्रमिक
डेटा बेस तैयार करने का काम शुरू
केंद्र सरकार ने तैयार किया प्लान
प्लान से जोड़े गए प्रदेश के 22 जिले
लॉकडाउन के बाद काम बंद होने से वापस लौटे प्रदेश के श्रमिकों का जल्द ही पुनर्वास किया जाएगा साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश के बाद राज्य सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। सरकार एेसे श्रमिकों का डेटा बेस तैयार कर रही हैं जो लॉकडाउन के चलते अपने अपने घर वापस आए हैं। इन श्रमिकों का पुनर्वास करने और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उन्हें सोशल वेलफेयर और डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम से जोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में एेसे २२ जिलों की पहचान की गई हैं जहां श्रमिक लॉकडाउन के दौरान वापस आए हैं। इन जिलों में जालौर, सिरोही, बारां, बाड़मेर, राजसमंद, चूरू, भीलवाड़ा, पुष्कर, जैसलमेर, जयपुर, भरतपुर, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार वर्तमान में भी बड़ी संख्या में श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान कर रही है जिससे उनके और उनके परिवार की आजीविका चल सके लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।