India-China Tension: Air Force ने जब सरकार की इजाजत के बगैर उठा लिया था बड़ा कदम | वनइंडिया हिंदी

Views 5.3K

The Daulat Beg Oldie (DBO) airstrip being used in the ongoing dispute in eastern Ladakh near the China border was reactivated by the Indian Air Force (IAF) without taking written permission of the government, says former Vice Chief Air Marshal (Retd) Pranab Kumar Barbora. DBO is the world's one of the highest advanced landing grounds at an altitude of over 16,800 feet and its can be used for landing aircraft like the AN-32 and the C-130J Super Hercules.

साल 1965 के बाद डीबीओ हवाई पट्टी को 43 साल बाद फिर से मई 2008 में सक्रिय किया गया था। डीओबी दुनिया के सबसे ऊंचे लैंडिंग ग्राउंड में से एक है, जो 16,800 फुट की ऊंचाई पर है। इस हवाई पट्टी का उपयोग एएन-32 और सी-130जे सुपर हरक्युलिस जैसे विमान उतारने के लिए किया जा सकता है। बारबोरा ने एएनआई को बताया कि उनसे पूछा गया कि बिना सरकार की इजाजत के उन्होंने एयरफील्ड को एक्टिवेट कैसे किया। इस पर उन्होंने कहा कि कुछ भी लिखित में नहीं था, इसलिए सरकार को इस बारे में प्रॉपर चैनल के जरिए तब सूचित किया गया जब वह लैंडिंग कर के वापस लौट आए।

#China #GalwanRiver #Ladakh #ChinaPropagandaVideo

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS