कानपुर: डॉ.हर्ष निगम ने बताए कोरोना वायरस के बचाव

Bulletin 2020-06-07

Views 31

वैश्विक महामारी कोरोना के संबंध में शनिवार को डीएनएच हेल्थ केयर डॉक्टर हर्ष निगम और अन्य होम्योपैथिक डॉक्टर्स द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर ने डॉ.निगम ने बताया कि देश और भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से प्राप्त कोविड-19 के लक्षणों का संकलन एवं शोध आर्ट होम्योपैथी कोर ग्रुप के बैनर तले 13 होम्योपैथिक चिकित्सकों के द्वारा फरवरी 2020 से किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि फरवरी से अप्रैल 2020 के अंत तक समाचार बुलेटिन विभिन्न देशों के स्वास्थ्य मंत्रालय चीन इटली रूस अमेरिका ब्रिटेन ईरान आदि के माध्यम से विदेशी मामलों की रिपोर्ट शोध डाटा और रोगियों से जानकारी लेकर कोविड-19 के लक्षणों के बारे में जानकारी एकत्रित की साथ ही राज्यों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 के संपूर्ण रोग विज्ञान का अध्ययन कर भारतीय पर्यावरणीय परिस्थितियों में इसके लक्षणों का शोध किया गया है। डॉक्टर निगम ने बताया कि टीम के डॉक्टरों द्वारा आर्स एल्ब30, ब्रियोनिया एल्ब 30,फास्फोरस 12, इन्फ्लुएजिनम 200 की खुराक विभिन्न राज्यों और यूपी के कुछ जिलों में वितरित की है। वहीं दिल्ली, जयपुर, लुधियाना और कानपुर के पॉजिटिव कोविड-19 मामलों में होम क्वॉरेंटाइन रोगियों में एकोनाइट 200, ब्रायोनिया 30,आर्स एल्ब 30, जेल्सेमियम 30,फास्फोरस 12, कैम्फर 30 को आजमाया है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों और जिलों में हमारे अध्ययन के आधार पर फास्फोरस 12 कोविड-19 में प्रोफिलैक्सिस के रूप में वरदान साबित होगा होम्योपैथिक चिकित्सकों की टीम में डॉ.हर्ष निगम, डॉ.संतोष तिवारी, डॉ.विवेक मोहन गुप्ता, डॉ. रवजीत सिंह सलूजा रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS