Delhi Hospitals में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज, CM Kejriwal का फरमान कितना सही | वनइंडिया हिंदी

Views 510

In view of the ever increasing cases in Delhi, Arvind Kejriwal and his government have decided that now only Delhi residents will be treated in Delhi government and private hospitals of Delhi. Being the capital, people from all over the country come here for treatment, it is also very important to know whether the decision of Kejriwal cabinet is legally correct or not. So for your information, let us know that disaster law is in force in the country at this time. This law empowers state governments, including Delhi, to take such decisions on their own to deal with the crisis.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने फैसला लिया है कि अब दिल्ली सरकार और दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वासियों का ही इलाज किया जाएगा. राजधानी होने के नाते यहां देश भर के लोग इलाज के लिए आते हैं ऐसे में केजरीवाल कैबिनेट का यह फैसला कानूनी तौर पर सही है या नहीं, यह जानना भी बहुत जरूरी है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में इस समय आपदा कानून लागू है. यह कानून दिल्ली सहित राज्य सरकारों को संकट से निपटने के लिए अपने हिसाब से इस तरह के फैसले लेने की ताकत देता है

#Delhi #Kejriwal #Corona

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS