किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
भामाशाह मंडी में जिंस को बारिश से बचाने के इंतजाम नहीं
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते कोटा में भी बारिश हुई। नतीजा प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी भामाशाह मंडी में खुले में रखी हुई जिंस की बोरियां भीग गईं। जानकारी के मुताबिक यहां रखी जिंस की तकरीबन एक लाख बोरियां पानी में भीग गई हैं। गौरतलब है कि मंडी इन दिनों अनाज से भरी पड़ी है। मंडी में गेहूं और धान की तैयार फसल आ चुकी है और जहां देखो वहीं गेहूं ही गेहूं दिखाई दे रहा है लेकिन इसके बाद भी यहां एेसा कोई इंतजाम नहीं किए गए जिससे किसान की फसल को बरसात से बचाया जा सके। जबकि मौसम विभाग की ओर से बार बार क्षेत्र में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई थी और न केवल कोटा बल्कि पूरे राज्य में बार बार मौसम लगातार बदल रहा था इसके बाद भी भामाशाह मंडी में जिंस को बारिश से बचाने के इंतजाम नहीं किए गए। गौरतलब है कि किसान अपनी पूरी फसल को मंडी में इस उम्मीद में लाकर रखते हैं कि उसे अपनी फसल के अच्छे दाम मिलेंगे। रविवार होने के कारण आज किसान अपनी ङ्क्षजस लेकर मंडी नहीं आए लेकिन पहले से रखी पूरी जिंस पानी में भीग चुकी है। इस एक बारिश से किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है।