Nails के आसपास की Skin छिल जाती है, तो करें ये उपाय । Get rid of dry skin around nails । Boldsky

Boldsky 2020-06-07

Views 377

Many times the skin peels around the nails, causing severe pain. This problem is common, but sometimes it is a sign of infection with severe pain and burning sensation. You must have noticed that if anything touches with fingers, then there is a tingling. In medical language it is called hangnail. Hangnel is a piece of skin near the root of the nail that appears to be toothed and cracked. It usually appears on the toes, not on the toes. Keep in mind that this is not an infection of the nails. This problem is more common in people whose skin is dry. This problem can occur in winter or after exposure to water for a long time. Hanganile can become infected when exposed to bacteria or fungus. Symptoms include redness, swelling, reduced or severe pain, discomfort, or pus-filled blister in the affected area.

नाखूनों के आसपास कई बार त्वचा छिल जाती है जिसमें तेज दर्द होता है। यह समस्या आम है लेकिन कई बार इसमें तेज दर्द और जलन होना इन्फेक्शन का संकेत होता है। आपने नोटिस किया होगा इस स्थिति में यदि उंगलियों से कुछ भी टच हो जाए, तो झनझनाहट होती है। मेडिकल भाषा में हैंगनेल कहा जाता है। हैंगनेल नाखून की जड़ के पास त्वचा का एक टुकड़ा होता है जो दांतेदार और फटा हुआ दिखाई देता है। आमतौर पर यह हाथ की उंगलियों पर दिखाई देते हैं, पैर की उंगलियों पर नहीं। ध्यान रहे कि यह नाखूनों का संक्रमण नहीं होता है। यह समस्या उन लोगों को ज्यादा होती है, जिनकी त्वचा शुष्क होती है। सर्दियों में या लंबे समय तक पानी के संपर्क में रहने के बाद यह समस्या हो सकती है। बैक्टीरिया या फंगस के संपर्क में आने पर हैंगनाइल संक्रमित हो सकता है। इसके लक्षणों में प्रभावित हिस्से में लाली, सूजन, कम या तेज दर्द, बेचैनी या मवाद से भरा छाला होना शामिल हैं।

#NailTips

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS