Coronavirus: WHO ने Mask पहनने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, ये है पहनने का तरीका | वनइंडिया हिंदी

Views 2.4K

This document provides advice on the use of masks in communities, during home care, and in health care settings in areas that have reported cases of COVID-19. It is intended for individuals in the community, public health and infection prevention and control (IPC) professionals, health care managers, health care workers (HCWs), and community health workers. This updated version includes a section on Advice to decision makers on the use of masks for healthy people in community settings.

कोरोनाकाल में सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। अगर मास्क नहीं हो तो किसी भी दूसरे तरीके से नाक को जरूर ढंके। इसलिए मजबूरी में लोगों को मास्क पहनना तो पड़ रहा है, लेकिन ज्यादातर लोगों को मास्क पहनने ही नहीं आती, मतलब वो मास्क पहनते हैं तो उन्हें पता ही नहीं होता कि मास्क से जुड़े कुछ एहतियात हैं जो पहनने के बाद भी बरतना पड़ता है। लेकिन लोग ऐसा एहतियात नहीं बरत पाते हैं, जिससे मास्क पहने व्यक्ति को भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मास्क पहनने के सही तरीके को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि मास्क पहनते समय क्या करें और क्या नहीं।

#Coronavirus #Covid-19 #Mask #WHOGuidelines

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS